कृष्णा नर्मदेश्वर शिवलिंग शॉप
बकावां के प्रसिद्ध नर्मदेश्वर शिवलिंग की सबसे बड़ी विश्वसनीय ओर एक मात्र शॉप जहा पर सभी आकार ,प्रकार ओर कलर के नर्मदेश्वर शिवलिंग 1 इंच से लेकर 15 फिट तक के नर्मदेश्वर शिवलिंग ओर नाग ,जलाधारी ,शिवपरिवार एवं मार्बल मूर्तिया हॉलेसल ओर रिटेलर रेट पर उपलब्ध है| आप घर या मंदिर के लिए नर्मदेश्वर शिवलिंग खरीदने के लिए संपर्क कर सकते है हम उचित मूल्य पर घर पहुच सेवा के साथ नर्मदेश्वर शिवलिंग उपलब्ध करवाते है
नर्मदेश्वर शिवलिंग एक ऐसा पवित्र पत्थर है जो भगवान भोलेनाथ के रूप में पूजा जाता है| इस पत्थर का निर्माण स्वयं माँ नर्मदा के तल में होता है| इन्हें नर्मदा से निकाल कर मशीनों द्वारा तरासकर शिवलिंग का रूप दिया जाता है| इस पवित्र शिवलिंग की पूजा से सभी मनोकामनाए पूरी होती है और भगवान भोलानाथ का आशीर्वाद उपासक पर सदैव बना रहता है | हम ऐसे ही पवित्र और ओरिजिनल नर्मदा शिवलिंग का निर्माण करते है| और देश विदेश तक शिवलिंग उपलब्ध करवाते है | हमारे पास घर और मंदिर के लिए सभी साइज़ और कलर के शिवलिंग उपलब्ध है| आप अपनी पसंद से कोई सा शिवलिंग भी ऑर्डर कर सकते है| हमारे पास नर्मदेश्वर शिवलिंग की विशाल श्रंखला है | हमने अभी तक लाखो घरो में शिवलिंग उपलब्ध करवाए है | अगर आप भी शिवलिंग घर बैठे प्राप्त करना चाहते है तो अभी हमें कॉल करे या व्हाट्सआप से मेसेज करे |
शास्त्रों के अनुसार, दक्षिण दिशा में खड़े होकर शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। कभी भी आपका मुख उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए। इसे शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार, इन दिशाओं में शिव जी की पीठ, कंधा आदि होते हैं।
हाँ आप नर्मदेश्वर शिवलिंग को घर मे रख सकते है| नर्मदेश्वर शिवलिंग भगवान भोलेनाथ का साक्षात स्वरूप है|ओर एक पवित्र ओर स्वयंभू शिवलिंग जिस घर मे नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना होती है उस घर मे सुख-शांति ओर लक्षमी का स्थायी वास होता है
सर्वप्रथम शिवलिंग पर जल चढ़ाए फिर दूध, दही, शंकर, शहद (पंचामृत ) से अभिषेक करे और फिर जल से अभिषेक करे। शिवलिंग पर चन्दन ,चावल ,पुष्प और बेलपत्र चढ़ायें। नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करने के बाद भगवान भोले नाथ से हाथ जोड़कर प्रार्थना करे की भोले नाथ आप हम पर सदा अपना आशीर्वाद बनाये रखना
हिन्दू धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। शिवलिंग पूजा में भी नर्मदेश्वर शिवलिंग का सबसे अधिक महत्व है नमर्दा नदी से निर्मित होने वाले शिवलिंग भगवान भोलेनाथ का स्वरूप माने जाते है शस्त्रों के अनुसार हजारों मिट्टी के शिवलिंग की पूजा करने से जो पुण्य मिलता है वही पुण्य नर्मदेश्वर शिवलिंग के दर्शन मात्र से प्राप्त हो जाता है|
घर- गृहस्थी वाले लोगों के लिए तो नर्मदेश्वर शिवलिंग अत्यंत फायदेमंद है. प्रतिदिन इसकी पूजा करने से घर में शांति आती है और परिवारजनों के ऊपर आने वाले रोगों और संकट टल जाते हैं. इनकी पूजा आपको तथा आपके परिवार को ज्ञान, धन, सिद्धि और ऐश्वर्य देगी